मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा प्रखंड के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में राजद बेहद आक्रामक रुख अख्तियार कर चुकी है. ऐसे में सोमवार को राजद के दलित नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पार्टी के शिष्टमंडल के साथ मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी जयंतकांत से मुलाकात की.
पढ़े: पटना: कंकड़बाग में बस ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
एसएसपी से मिला राजद का एक प्रतिनिधिमंडल
एसएसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार अब सिर्फ कागजों में सिमट गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी मजाक बनकर रह गया है. अगर बिहार में पूर्ण शराबबंदी प्रभावी है तो फिर जहरीली शराब से मौत होना सरकार की नाकामयाबी को दिखाता है.
पीड़ित परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग
बता दें, राजद नेताओं ने इस प्रकरण में जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. राजद शिष्टमंडल ने बिहार सरकार से इस शरबकांड में मारे गए लोगों के परिवार वालों को बीस-बीस लाख का मुआवजा देने और पीड़ितों को अविलंब न्याय देने की मांग की है.