मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में एक राजस्व कर्मी को गोली मारकर बाइक लूट ली. घायल की पहचान 40 साल के टूनटून राम के रूप में की गई है.
गोली लगने से घायल टूनटून राम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात टूनटून अपने किसी निजी काम घर से निकला था. तभी रास्ते में लूट के इरादे से खड़े अपराधियों ने टूनटून राम के सीने में गोली दाग दी. जिससे वो घायल होकर वहीं गिर गया. जिसे बाद में स्थानीय की सहायता से अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि जिले में बीते दिनों में अबतक की यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले भी अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से दो बार बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं. जिसमें पुलिस के कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है.