ETV Bharat / state

अभिनेत्री रवीना टंडन को मुजफ्फरपुर कोर्ट से मिली राहत

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होटल का उद्धघाटन करने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. जहां समारोह आयोजन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने रवीना टंडन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

रवीना टंडन
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:05 AM IST

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को जिले में जाम लगाने के आरोप में राहत मिली है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान में होटल मालिक उमेश सिंह पर लगाए गए आरोपों को भी असत्य पाया है.

muzaffarpur
अधिवक्ता सुधीर ओझा

MD और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि होटल के एमडी प्रणव कुमार और मैनेजर राकेश रोशन ने सड़क पर कार्यक्रम आयोजित किया था. जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी. इस दौरान इन दोनों के खिलाफ एसीजेएम प्रथम पूर्वी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. जिसके बाद कोर्ट संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को 6 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि दोनों ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर पहले ही जमानत ले चुके हैं.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि पिछले साल 12 दिसंबर को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होटल का उद्धघाटन करने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. जहां समारोह आयोजन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने रवीना टंडन और होटल मालिक उमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें दोनों को राहत मिली है.

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को जिले में जाम लगाने के आरोप में राहत मिली है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान में होटल मालिक उमेश सिंह पर लगाए गए आरोपों को भी असत्य पाया है.

muzaffarpur
अधिवक्ता सुधीर ओझा

MD और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि होटल के एमडी प्रणव कुमार और मैनेजर राकेश रोशन ने सड़क पर कार्यक्रम आयोजित किया था. जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी. इस दौरान इन दोनों के खिलाफ एसीजेएम प्रथम पूर्वी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. जिसके बाद कोर्ट संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को 6 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि दोनों ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर पहले ही जमानत ले चुके हैं.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि पिछले साल 12 दिसंबर को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होटल का उद्धघाटन करने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. जहां समारोह आयोजन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने रवीना टंडन और होटल मालिक उमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें दोनों को राहत मिली है.

Intro:मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित एक होटल के उद्घाटन के अवसर पर रोड जाम करने के आरोप से फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को राहत मिली है। पुलिस अनुसंधान में उनके व होटल मालिक उमेश सिंह के खिलाफ लगाया गया आरोप असत्य पाया गया।Body:मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित एक होटल के उद्घाटन के अवसर पर रोड जाम करने के आरोप से फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को राहत मिली है।वहीं, होटल के एमडी प्रणव कुमार व मैनेजर राकेश रोशन के खिलाफ पुलिस ने एसीजेएम प्रथम पूर्वी ऋचा भार्गव के कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। कोर्ट ने आरोप पत्र का संज्ञान लिया और दोनों आरोपितों को छह नवंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। हालांकि दोनों पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर जमानत ले चुके हैं। बता दें कि पिछले साल 12 दिसंबर को होटल के उद्घाटन के अवसर पर रोड जाम करने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर 13 दिसंबर को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाली फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन व अन्य को आरोपित बनाया गया था।
Byte सुधीर ओझा परिवादी अधिवक्ताConclusion:परिवाद की सुनवाई के बाद कोर्ट ने काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद होटल केएमडी प्रणव कुमार एवं अप्राथमिकी अभियुक्त होटल के मैनेजर राकेश रोशन के विरुद्ध आरोपों को सत्य पाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.