मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार सरकार की कार्य प्रणाली पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. आरजेडी के वरीय नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम ने कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन करने और हटाने की टाइमिंग पर सवालिया निशान लगाए हैं. पूर्व मंत्री ने लॉकडाउन और कोरोना के वर्तमान हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में रमई राम ने कहा कि जहां बीजेपी के हित से जुड़ी बात होती है तब लॉकडाउन नहीं लगता है. लेकिन जब जनता के हित की बात आती है तो उस पर बिना विचार किए रातों रात लॉकडाउन थोप दिया जाता है. आरजेडी नेता ने कहा कि पक्षी को भी अपने घोंसला में लौटने में कुछ वक्त लगता है, लेकिन यहां कुछ ही घंटो में लॉकडाउन करने का फैसला देश पर थोप दिया जाता है.
सरकार की भूमिका पर उठाया सवाल
पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि पीएम ने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष को भी विश्वास में नहीं लिया। ऐसे में यह फैसला देश पर थोपने के समान है. वहीं, लॉकडाउन खत्म किए जाने के समय को लेकर आरजेडी नेता ने केंद्र और बिहार सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे हालात में लॉकडाउन प्रभावी होने के बजाए खत्म हो रहा है. ऐसे में जनता भी समझ नहीं पा रही है कि देश में चल क्या रहा है. रमई राम ने कहा कि इस मुद्दे को आरजेडी जनता की अदालत में ले जाएगी. ताकि बिहार की जनता सच्चाई से भली-भांति अवगत हो सके.