मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में जन वितरण प्रणाली के डीलरों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जिले में आए दिन पीडीएस डीलरों की मनमानी बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में जिले के कुढ़नी प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में पीडीएस डीलर द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम (Road jam against PDS dealer in Muzaffarpur) कर दिया. नाराज लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम किये रखा.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अधिकारी करते हैं खानापूर्तिः विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि डीलरों के मामले में अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. इनलोगों पर अगर कार्रवाई की जाती तो इस तरह गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी नहीं होती. लोगों ने कहा कि अगर अनाज नहीं दिये जाने की शिकायत डीलर से करते हैं तो उनका कहना होता है कि जिसे कहना है कह दो, जहां जाना है जाओ मेरा कुछ होने वाला नहीं है. ऐसे में जब सरकार गरीबों को अनाज दे रही है तो इन डीलरों पर विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारी शिकंजा क्यों नहीं कस रहे हैं. सोनवर्षा मामले को लेकर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है. स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर से इस बाबत रिपोर्ट ली जाएगी.
मुरौल में दो डीलरों की मनमानी आई थी सामनेः वहीं दूसरी ओर मुरौल प्रखंड क्षेत्र में भी पीडीएस डीलर की मनमानी के लिए कुछ दिनों पहले वहां के लोगों ने हंगामा किया था. इसके बाद वहां के स्थानीय अधिकारियों की संज्ञान में मामला आया. तब जाकर आरोपी पीडीएस डीलर की जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद मुरौल में ही एक डीलर अनाज की कालाबाजारी करते धराया. ग्रामीणों ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. तब जाकर कालाबाजारी मामले में मुरौल के एमओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
"मेरे संज्ञान में मामला आया है. स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर से इस बाबत रिपोर्ट ली जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी" - बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी