ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शव को एम्बुलेंस में रखकर हुए फरार - मुजफ्फरपुर में हत्या की घटना

बोचहां थानाक्षेत्र के मैदापुर शुक्र हाट गांव में एक प्रॉपर्टी डिलर की हत्या कर दी गई. इसके बाद अस्पताल के सामने शव को एम्बुलेंस में रखकर फरार हो गए.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 2:27 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के बोचहां थानाक्षेत्र के मैदापुर शुक्र हाट गांव निवासी प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मृतक का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं, इसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति को देकर शव ले जाने की बात सामने आयी है. जिसके बाद शव को अस्पताल से घर एम्बुलेंस से लाया गया. पंचायत के सरपंच रामचंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष हैदर अली खान, समाजसेवी जितन राय मृतक के घर पहुंचे.

मृतक के परिजनों से पूछताछ
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बोचहां थानाध्यक्ष राजेश रंजन की इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एएसआई दुर्गा राम को शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्दश दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज होने और कार्रवाई तक शव को घर पर रखा है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

muzaffarpur
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

तीनों आरोपी फरार
परिजनों के अनुसार रविवार की शाम एक कार पर सवार तीन लोग प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह के घर पहुंचे. जहां सुरेश कुमार साह को कार में बैठाकर लालगंज की ओर ले जाया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह उक्त तीनों व्यक्ती में से एक व्यक्ति ने गांव के रौशन कुमार फोन कर एसकेएमसीएच अस्पताल में आने को कहा गया. इस दौरान सिर्फ तबियत खराब की बात कही गई. वहीं, जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा की उनका शव एक एम्बुलेंस में रखा गया है. इसी क्रम में कार से प्रोपर्टी डिलर को ले जाने वाले तीनों आरोपी फरार हो गए. एम्बुलेंस के चालक से स्थानीय ग्रामीणों ने पूछताछ की.

हत्या की आशंका
पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने शव को ले जाने के एम्बुलेंस को किराये पर किया था. इसके बाद एम्बुलेंस पर शव रखा गया. इसी बीच मृतक के परिजन पहुंचे और वो फरार हो गया. उसने बताया कि देखने से वह आरोपियों की पहचान कर सकता है. परिजनों का आरोप है कि प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह को कार से ले जाने वाले तीनो व्यक्ती ने मिलकर हत्या कर शव को अस्पताल में छोड़कर कर फरार हो गया. बहरहाल पुलिस घटना के बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के बोचहां थानाक्षेत्र के मैदापुर शुक्र हाट गांव निवासी प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मृतक का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं, इसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति को देकर शव ले जाने की बात सामने आयी है. जिसके बाद शव को अस्पताल से घर एम्बुलेंस से लाया गया. पंचायत के सरपंच रामचंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष हैदर अली खान, समाजसेवी जितन राय मृतक के घर पहुंचे.

मृतक के परिजनों से पूछताछ
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बोचहां थानाध्यक्ष राजेश रंजन की इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एएसआई दुर्गा राम को शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्दश दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज होने और कार्रवाई तक शव को घर पर रखा है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

muzaffarpur
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

तीनों आरोपी फरार
परिजनों के अनुसार रविवार की शाम एक कार पर सवार तीन लोग प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह के घर पहुंचे. जहां सुरेश कुमार साह को कार में बैठाकर लालगंज की ओर ले जाया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह उक्त तीनों व्यक्ती में से एक व्यक्ति ने गांव के रौशन कुमार फोन कर एसकेएमसीएच अस्पताल में आने को कहा गया. इस दौरान सिर्फ तबियत खराब की बात कही गई. वहीं, जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा की उनका शव एक एम्बुलेंस में रखा गया है. इसी क्रम में कार से प्रोपर्टी डिलर को ले जाने वाले तीनों आरोपी फरार हो गए. एम्बुलेंस के चालक से स्थानीय ग्रामीणों ने पूछताछ की.

हत्या की आशंका
पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने शव को ले जाने के एम्बुलेंस को किराये पर किया था. इसके बाद एम्बुलेंस पर शव रखा गया. इसी बीच मृतक के परिजन पहुंचे और वो फरार हो गया. उसने बताया कि देखने से वह आरोपियों की पहचान कर सकता है. परिजनों का आरोप है कि प्रोपर्टी डिलर सुरेश कुमार साह को कार से ले जाने वाले तीनो व्यक्ती ने मिलकर हत्या कर शव को अस्पताल में छोड़कर कर फरार हो गया. बहरहाल पुलिस घटना के बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.