मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुहर्रम और गणेश पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर पूरी तरह रोक प्रभावी होगा. विधि-व्यवस्था की स्थिति, कोविड-19 महामारी नियंत्रण को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
सार्वजनिक आयोजन पर रोक
बैठक में जिले के एसएसपी जयंतकांत समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि किसी भी हालत में जिले में मुहर्रम, गणेश उत्सव, सार्वजनिक आयोजन या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में सरकार के निर्देश का पालन पूरी कठोरता से प्रभावी होगा.
गाइडलाइन का करें पालन
डीएम ने कहा कि सभी प्रशासनिक दंडाधिकारी इसको सुनिश्चित करेंगे. मुहर्रम और गणेश उत्सव को लेकर सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन करवाना हर हाल में सुनिश्चित की जाए. सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई की भी डीएम ने समीक्षा की.
प्रतिनियुक्ति करने का आदेश
शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा और इबादत हो, इसके लिए डीएम ने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया. वहीं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश भी डीएम ने दिया.