मुजफ्फरपुर: यास तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह गई बिजली के दर्शन अब कब होंगे फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है. जिले के पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र के गायघाट और कटरा इलाकों में सुबह से गायब बिजली अब तक नहीं आई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: जहानाबाद: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
24 घंटे से अधिक समय से बिजली गायब
प्रखंड मुख्यालय गायघाट और कटरा और बन्दरा में गुरुवार की सुबह से ही बिजली गायब है. संपूर्ण गायघाट, कटरा और बन्दरा के सब स्टेशनों में 26 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है. सब स्टेशनों को उपलब्ध कराए गए हाइड्रा, कटर मशीन, मानव बल, आवश्यक उपकरण सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जुटाई गई अन्य सामग्री कोई काम नहीं आया. तेज हवा के साथ जो बिजली गई सो समाचार प्रेषण तक गायब ही रही. क्षेत्र में किसी तरह कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति की गई, लेकिन वह भी नियमित नहीं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह से गायब हुई बिजली देर रात तक नहीं आई.
ये भी पढ़ें: चक्रवात यास का असर: मसौढी में लगातार बारिश से जलजमाव, घंटों बिजली सेवा बाधित
टहनी गिरने से तार ब्रेक
गायघाट सहायक विद्युत अभियंता अविनाश रंजन ने बताया कि तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ की टहनी गिर गई थी. इससे पहले 11 हजार वोल्ट ब्रेकडाउन हुआ, उसके बाद 33 हजार ब्रेकडाउन हो गया. जिसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठीक करने के बाद भी तेज हवा के कारण कहीं न कहीं पेड़ की टहनी तार पर आ जाने से ब्रेकडाउन हो जाता है. इससे बिजली आपूर्ति करने में कठिनाई हो रही है.
“जहां तक बिजली आपूर्ति होने वाली है और आवश्यक आवश्यकता को देखते हुए शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति कर दी गई है. बचे हुए जगहों में मिस्त्री कार्य कर रहे हैं. उसको भी ठीक कर जल्द बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.” -प्रभात रंजन सक्सेना, एसडीओ (विद्युत विभाग )