मुजफ्फरपुर: दोनमां हाट चौक स्थित बंधन बैंक शाखा लूटकांड में गिरफ्तार लुटेरों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस पटना व्यवहार न्यायालय में अर्जी देगी. एसएसपी जयंतकांत ने इसे लेकर सरका थानेदार को निर्देश दिया. एसएसपी ने थानेदार को अविलंब पटना कोर्ट में रिमांड में लेने के लिए अर्जी दाखिल करने को कहा.
लुटेरों ने बैंक से उड़ाए थे 17.14 लाख रुपए
बीते शुक्रवार को बंधन बैंक से हुई 17.14 लाख की लूट में शामिल लुटेरों में से तीन को बिहार एसटीएफ ने पटना के कंकड़बाग से दबोचा था. शनिवार को इनको जिला पुलिस ने मुजफ्फरपुर लाकर पूछताछ की थी. इसके बाद आरोपियों को पटना पुलिस को सौंप दिया था. अब इनको सकरा पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
संदिग्धों के बयान से नहीं खा रहा मेल
बता दें कि शाखा प्रबंधक ने छह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इधर, जिला की एसआईटी टीम हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. हालांकि, इन संदिग्ध लोगों से अभी तक एसआईटी को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पटना में गिरफ्तार लुटेरों ने जो भी पूछताछ में बताया है, वह इन चारों संदिग्धों के बयान से मेल नहीं खा रहा है.