ETV Bharat / international

मुकेश अंबानी के अलावा पाकिस्तान में गूगल में क्या-क्या किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी सूची - GOOGLE SEARCHES IN PAKISTAN IN 2024

पाकिस्तान में 2024 में क्रिकेट के अलावा भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के अलावा अन्य को गूगल में सबसे अधिक सर्च किया गया.

What was the most searched thing on Google in Pakistan
पाकिस्तान में गूगल में क्या-क्या किया गया सबसे अधिक सर्च (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

इस्लामाबाद : हर साल की तरह 2024 की भी गूगल ने सर्च लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि किन-किन देशों में क्या-क्या सर्च किया गया. इसी कड़ी में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत के अलावा किन-किन विषयों को सर्च किया, देखिए पूरी लिस्ट.

पाकिस्तान में गूगल पर हालांकि क्रिकेट को सबसे अधिक सर्च किया गया. इसमें टी20 के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और साजिद खान का नाम प्रमुख है. इसके अलावा पाकिस्तान में गूगल पर रेसिपी, मनोरंजन आदि विषय भी शामिल हैं.

क्रिकेट में इन्हें किया सर्च
इसमें क्रिकेट रिलेटेड टॉपिक में टी20 वर्ल्ड कप, पीएसल 2024 शेड्यूल, पाकिस्तान बनाम यूएसए, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान बनाम इंडिया शामिल है. क्रिकेट सर्च की कड़ी में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका और इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच भी सर्च किया गया.

सर्च किए लोगों में भारत के मुकेश अंबानी भी शामिल
इसी प्रकार पाकिस्तान के लोगों ने प्रमुख लोगों में सना जावेद, अब्बास अतर,शोएब मलिक ,एटल अदनान,मिनाली मलिक अर्शद नदीम, भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, सना जावेद, जोया नसीर, हरीम शाह और साजिद खान का नाम शामिल है.

फिल्म और ड्रामा जो सबसे अधिक गूगल सर्च हुए
स्त्री 2, भूल भुलैया 3, हीरामंडी, डंकी, मिर्जापुर सीजन 3, एनिमल, कभी मैं कभी तुम, 12वीं फेल, बिग बॉस 17 और इश्क मुर्शिद शामिल हैं.

गूगल सर्च इन रेसिपी
मालपुरा रेसिपी, पिज्जा रेसिपी, हैशब्राउन रेसिपी, बनाना ब्रेड रेसिपी, क्रीमी पास्ता रेसिपी, तवा कलेजी रेसिपी, गार्लिक ब्रेड रेसिपी, एग नूडल रेसिपी, चॉकलेट चिप्स कूकीज तथा पीच आईस्ड टी रेसिपी सर्चिंग में अव्वल रहे

गूगल में टेक में इन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया
जेमिनी, आईफोन 16 प्रो मैक्स, चैटजीपीटी लॉगिन, इन्फिनिक्स नोट 40, बिंग इमेज क्रिएटर, रेडमी नोट 13, इन्फिनिक्स हॉट 50 प्रो, इन्फिनिक्स नोट 30,रीमेकर एआई और वीवो वाई 100 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 70.36 ट्रिलियन PKR की देनदारी

इस्लामाबाद : हर साल की तरह 2024 की भी गूगल ने सर्च लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि किन-किन देशों में क्या-क्या सर्च किया गया. इसी कड़ी में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत के अलावा किन-किन विषयों को सर्च किया, देखिए पूरी लिस्ट.

पाकिस्तान में गूगल पर हालांकि क्रिकेट को सबसे अधिक सर्च किया गया. इसमें टी20 के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और साजिद खान का नाम प्रमुख है. इसके अलावा पाकिस्तान में गूगल पर रेसिपी, मनोरंजन आदि विषय भी शामिल हैं.

क्रिकेट में इन्हें किया सर्च
इसमें क्रिकेट रिलेटेड टॉपिक में टी20 वर्ल्ड कप, पीएसल 2024 शेड्यूल, पाकिस्तान बनाम यूएसए, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान बनाम इंडिया शामिल है. क्रिकेट सर्च की कड़ी में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका और इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच भी सर्च किया गया.

सर्च किए लोगों में भारत के मुकेश अंबानी भी शामिल
इसी प्रकार पाकिस्तान के लोगों ने प्रमुख लोगों में सना जावेद, अब्बास अतर,शोएब मलिक ,एटल अदनान,मिनाली मलिक अर्शद नदीम, भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, सना जावेद, जोया नसीर, हरीम शाह और साजिद खान का नाम शामिल है.

फिल्म और ड्रामा जो सबसे अधिक गूगल सर्च हुए
स्त्री 2, भूल भुलैया 3, हीरामंडी, डंकी, मिर्जापुर सीजन 3, एनिमल, कभी मैं कभी तुम, 12वीं फेल, बिग बॉस 17 और इश्क मुर्शिद शामिल हैं.

गूगल सर्च इन रेसिपी
मालपुरा रेसिपी, पिज्जा रेसिपी, हैशब्राउन रेसिपी, बनाना ब्रेड रेसिपी, क्रीमी पास्ता रेसिपी, तवा कलेजी रेसिपी, गार्लिक ब्रेड रेसिपी, एग नूडल रेसिपी, चॉकलेट चिप्स कूकीज तथा पीच आईस्ड टी रेसिपी सर्चिंग में अव्वल रहे

गूगल में टेक में इन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया
जेमिनी, आईफोन 16 प्रो मैक्स, चैटजीपीटी लॉगिन, इन्फिनिक्स नोट 40, बिंग इमेज क्रिएटर, रेडमी नोट 13, इन्फिनिक्स हॉट 50 प्रो, इन्फिनिक्स नोट 30,रीमेकर एआई और वीवो वाई 100 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 70.36 ट्रिलियन PKR की देनदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.