मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजद नेता अपहरण कांड और सीओ कर्मचारी की पिटाई मामले में वो फरार चल रहे हैं. राजद नेता अपहरण कांड में माननीय न्यायालय से पुलिस को वारंट मिली थी लेकिन नियमानुसार विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अब पुलिस ने विधायक के वारंट को वापस कर इश्तिहार की अर्जी माननीय कोर्ट में दी है.
ये भी पढ़ेंः BJP MLA Raju Singh Case: बीजेपी विधायक की बढ़ीं मुश्किलें, दूसरे केस में वारंट जारी कराने कोर्ट पहुंची पुलिस
पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप: पुलिस को उम्मीद है कि आज माननीय न्यायालय द्वारा इश्तिहार पुलिस को मिल जाएगा. वहीं दूसरी ओर पुलिस की तरफ से अब सीओ और कर्मचारी की पिटाई मामले में भी कोर्ट में आज वारंट की अर्जी दाखिल की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक राजू सिंह के लिए मुश्किलें अब और भी बढ़ने वाली है.
पारू थाने में मामला दर्ज : आपको बताते चलें कि राजद नेता तुलसी राय के अपहरण कांड और सीओ कर्मचारी की पिटाई और गाली गलौज का मामला जिले के पारू थाना में दर्ज है. हालांकि विधायक के तरफ से बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल ने डीएम और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी साथ ही साथ स्थानीय पारू थाना पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया था.
BJP विधायक के समर्थकों में आक्रोश: वहीं, कल देवरिया में राजू सिंह के समर्थकों द्वारा आक्रोश मार्च की सूचना पर पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. सुरक्षा व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर सुबह से शाम तक देवरिया इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च की. जिसके बाद सरकारी परमिशन नहीं होने के कारण विद्यायक समर्थकों द्वारा आक्रोश मार्च रद्द किया गया था. अब देखना होगा कि क्या आज माननीय न्यायालय से पुलिस को राजद नेता अपहरण मामले में इश्तिहार मिलती है या नहीं.