मुजफ्फरपुर : जिले मे खाद कारोबारी प्रभाकर झा की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, शनिवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ हत्याकांड की तफ्तीश करने पहुंचे. मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई. इससे पहले शव का पोस्टमार्टम करा, परिजनों को सौंपा गया.
कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया बथना में हुए हत्याकांड के बाद शनिवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घंटों तक वैज्ञानिक अनुसंधान किया. मनियारी थाना सहित पूर्वी डीएसपी, सिटी एसपी और नगर डीएसपी ने मौके पर मौजूद रहे. वहीं,पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की. वहीं आसपास के लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी जुटाई गई.
दुकान से लौट रहा था कारोबारी
हत्याकांड के बारे में बताया जा रहा है कि बाघी चौक से अपनी दुकान बंद कर कारोबारी प्रभाकर झा बाइक से घर लौट रहे था. इसी दौरान रामपुर हाट और परैया पोखर के बीच सुनसान जगह पर अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. अपराधियों की गोली लगने से कारोबारी ने दम तोड़ दिया.
किया गया अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही कारोबारी का शव उसके गांव पहुंचा, गांवभर में मातम पसर गया. मौके पर पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता और कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. मामले में मृतक के भाई गुड्डू झा ने पैसे लूटने का भी आरोप लगाया है. गुड्डू की मानें तो बीज के व्यवसाय में रोजाना की सेल लाखों में हैं. प्रभाकर हर रोज कैश लेकर ही घर लौटता था.
इधर हत्याकांड, के बाद से पुलिस सक्रिय मोड पर कार्रवाई कर रही है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. देखना होगा कि पुलिस कब तक इस हत्याकांड का खुलासा करती है.