मुजफ्फरपुर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पेट्रोल पंप पर लूट की योजना कर कर रहे थे. इनके पास से मोबाइल फोन के साथ-साथ लोडेड देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किये गए हैं. सभी अपराधी कुढ़नी और वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया. इसके बाद सरैया पहुंची टीम ने एक जगह से चार और इनकी निशानदेही पर अन्य जगह से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने लूट की योजना बनाने वाली बात स्वीकार करते हुए कई मामलों में संलिप्तता को स्वीकार किया है. सभी की गिरफ्तारी सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में सरैया एसडीपीओ और पुलिस टीम ने की है.
क्या बोले एसएसपी
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कुमार ने बताया कि सरैया से अरुण सहनी, सोनू कुमार, राजकुमार सहनी और अर्जुन सहनी उर्फ कल्लू को पकड़ा गया है. वहीं, मनियारी से नागमणि कुमार को पकड़ा गया. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सरैया से पकड़े गए अपराधियों ने ही कुढ़नी में पेट्रोल पंप और वैशाली में पंप लूट कांड को अंजाम दिया था. ये पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.