मुजफ्फरपुर: जिले के औराई प्रखंड के पीएचसी मैनेजर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. पीएचसी मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीएससी में हड़कंप मच गया. वहीं इलाके के लोगों में डर का माहौल है.
जानकारी के अनुसार पीएचसी मैनेजर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद से हर स्टाप के चेहरे पर डर और खौफ नजर आ रहा है.
सभी स्टाफ का किया जा रहा कोरोना जांच
इसको लेकर ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही आईपीसी 48 घंटे के लिए सील कर सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. वहीं सभी स्टाफ की भी जांच की जा रही है. बाहर के लोगों का अंदर जाना आना बंद कर दिया गया है.