मुजफ्फरपुरा: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और नवादा सांसद पर विवादित बयान देना उन्हीं के पार्टी के एमएलसी रजनीश कुमार को महंगा पड़ गया. दरअसल, मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में रजनीश के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 27 मार्च मुकर्रर की है.
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी सिद्धार्थ कुमार ने नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपमानित करने के आरोप में कोर्ट में याचिका दायर की है. सिद्धार्थ ने बेगूसराय के बीजेपी एमएलसी रजनीश के खिलाफ एसीजेएम पश्चमी 1 के कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
बयान से आहत
सिद्धार्थ ने सांसद पर दिए गए रजनीश के बयान के बाद आहत होकर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. परिवादी ने कोर्ट से रजनीश कुमार पर अवमानना का मामला चलाने की गुहार लगाई है.
क्लिक कर देखेंएमएलसी के बयान का वीडियो-बीजेपी MLC ने गिरिराज को दी नसीहत, 'माया का नाटक छोड़, बेगूसराय आकर करें तैयारी'
इन धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
परिवादी ने आईपीसी के धारा 504, 505, 425 के तहत बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिससे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.