मुजफ्फरपुर: जिले के दादर पुल के पास गार्ड की गोली मारकर हत्या के विरोध में मंगलवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर घंटो बवाल काटा. इस दौरान परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इस बीच करीब दो घंटे तक परिचालन ठप रहा.
पुलिस को दी गई थी लिखित सूचना
सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे मृतक के पुत्र अमृतेश कुमार ने बताया कि पूर्व से अपराधी गोली मारने की धमकी दे रहे थे. जिसकी लिखित सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की. हालांकि मौके पर पहुंचे कांटी सीओ और क्यूआरटी टीम ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया. जिसके बाद सड़क पर परिचालन शुरू हो सका.
ये भी पढ़ें: पटना: बेखौफ अपराधियों ने एटीएम काट कर लूटे 8 लाख
सरकारी नौकरी देने की मांग
बता दें कि सोमवार की रात पीएनबी बैंक से लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गार्ड रघुनाथ प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पोस्टमार्टम से शव लौटने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजनों ने परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.