मुजफ्फरपुर: जिले में लॉकडाउन के समय भी शराबबंदी कानून का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रशसासन की ओर लाख सख्ती बरतने के बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. वहीं, शराब पीने वाले एक नशेड़ी की भीड़ ने जमकर लात-घुसे से धुनाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक पहले मिठनपुरा के बाजारा में एक सब्जी बेचने वाले से उलझ गया था. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने अपना इंसाफ दिखाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस पिटाई से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
हांलाकि इस वायरल वीडियो में कुछ लोग नशेड़ी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन गुस्साए लोग उसे बेरहमी से पीटे जा रहे हैं. वहीं, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.