मुजफ्फपुर: औराई प्रखंड में स्वच्छता अभियान के तहत सरकार की महत्वपूर्ण योजना घर-घर शौचालय निर्माण का सपना आज भी अधूरा है. कई लोगों को शौचालय राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. लोग रोज-रोज सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकें हैं. अधिकारी आज-कल कर लोगों की बात को टाल रहे हैं.
लोगों को कहना है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति 2 दिनों से ब्लॉक का चक्कर लगा रहे है. लेकिन अब तक उनको शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्या से अधिकारियों का कोई लेना-देना नहीं है.
कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लोग
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लोगों को जल्द शौचालय राशि का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि परिवार के अनुपात में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. इस कारण लोग अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.