मुजफ्फपुर: कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया गांव में बीते 25 दिसम्बर की शाम में खाद-बीज दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद रविवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी को फोन किया. लेकिन आईजी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यालय में फोन किया.
ये भी पढ़ें: अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई गुड्डू झा ने बताया कि उनके भाई प्रभाकर झा की बीते 25 दिसंबर की शाम को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं, शनिवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर कुढ़नी स्टेशन से मशाल जुलूस निकालकर कुढ़नी थाने पर पहुंचकर प्रशासन ने खिलाफ जमकर नारेबाजी की.