मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों और यात्री सुविधा समिति की टीम ने जिले जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया. इस निरीक्षण टीम में रेलवे बोर्ड के सदस्य भी शामिल रहे. पीएसी कमेटी की विशेष टीम ने जंक्शन पर प्लेटफार्म की साफ-सफाई और पेयजल की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान रेलवे के कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.
साफ-सफाई कार्यों में देखी गई कमी
कमेटी के सदस्यों को प्लेटफार्म पर साफ-सफाई कार्यों में कई कमी दिखी, जो कि रेलवे के नियम के प्रतिकूल था. इसके बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश भी स्टेशन के अधिकारियो को दिया.
अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि ए ग्रेड के स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बुनियादी कमी को देख कमेटी ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई. कई जगहों पर टूटी हुई प्लेटफार्म को देखकर भी बोर्ड केअधिकारियों ने नाराजगी जताई.
'स्टेशन का किया जाता है अचौक निरीक्षण'
पीएसी कमेटी के सदस्य बीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि टीम की ओर से स्टेशन अचौक निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान अगर स्टेशन पर कोई कमी पाई जाती है तो स्थानीय अधिकरी को उसको ठीक करने का निर्देश भी दिया जाता है.