ETV Bharat / state

Tamil Nadi Violence: फेक वीडियो वायरल करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के बाद एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर से उपेंद्र सहनी को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में सामने आया है कि इसी ने अफवाह फैलाने के लिए सबसे पहले वीडियो वायरल किया था. आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:43 PM IST

तमिलनाडु मामले में मुजफ्फरपुर से उपेंद्र सहनी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुरः तमिलनाडु मामले का आरोपी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर ले गई. आरोपी की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के उपेंद्र सहनी के रूप में हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का वीडियो पहले इसी के फोन से वायरल किया गया था. इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

यह भी पढे़ंः Manish Kashyap Case: तमिलनाडु मामले में पहले बनाया फर्जी VIDEO, गिरफ्तार हुआ तो फफक-फफक कर रो पड़ा

मुजफ्फरपुर पहुंची तमिलनाडु पुलिसः तमिलनाडु साइबर क्राइम की टीम मुजफ्फरपुर के सदर थाने पहुंची थी. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र से मिलकर मामला अवगत कराया. इसके बाद सदर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर तमिलनाडु के त्रिपुर थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उपेंद्र सहनी पर तमिलनाडु मामले में वीडियो वायरल करने का आरोप है.

कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लियाः आरोपी को गिरफ्तार करने बाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेकर तमिलनाडु चली गई. बताते दें कि इस मामले में एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी थी, जिसमें बताया था सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाहजनक तथा भड़काने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस भी केस दर्ज किया था, जिसमें बिहार के बेतिया के मनीष कश्यप सहित लोगों का नाम शामिल था.

क्या है मामलाः तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की झूठी अफवाह फैलाया गया था. इस मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिसे कई लोगों पर वीडियो बनाकर अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप सहित आरोपी पर केस दर्ज था. पुलिस की सख्ती के कारण मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था, वहीं कई आरोपी फरार चल रहे थे. इसी मामले मामले में मुजफ्फरपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

कौन है मनीष कश्यपः तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला मुख्य आरोपी मनीष कश्यप है, जिसने फेक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर चलाया था. जांच में यह वीडियो फेक निकला था, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. पुलिस की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के डर से मनीष ने शनिवार को बेतिया पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. इसके बाद Eou की टीम ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

तमिलनाडु मामले में मुजफ्फरपुर से उपेंद्र सहनी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुरः तमिलनाडु मामले का आरोपी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर ले गई. आरोपी की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के उपेंद्र सहनी के रूप में हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का वीडियो पहले इसी के फोन से वायरल किया गया था. इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

यह भी पढे़ंः Manish Kashyap Case: तमिलनाडु मामले में पहले बनाया फर्जी VIDEO, गिरफ्तार हुआ तो फफक-फफक कर रो पड़ा

मुजफ्फरपुर पहुंची तमिलनाडु पुलिसः तमिलनाडु साइबर क्राइम की टीम मुजफ्फरपुर के सदर थाने पहुंची थी. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र से मिलकर मामला अवगत कराया. इसके बाद सदर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर तमिलनाडु के त्रिपुर थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उपेंद्र सहनी पर तमिलनाडु मामले में वीडियो वायरल करने का आरोप है.

कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लियाः आरोपी को गिरफ्तार करने बाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेकर तमिलनाडु चली गई. बताते दें कि इस मामले में एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी थी, जिसमें बताया था सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाहजनक तथा भड़काने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस भी केस दर्ज किया था, जिसमें बिहार के बेतिया के मनीष कश्यप सहित लोगों का नाम शामिल था.

क्या है मामलाः तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की झूठी अफवाह फैलाया गया था. इस मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिसे कई लोगों पर वीडियो बनाकर अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप सहित आरोपी पर केस दर्ज था. पुलिस की सख्ती के कारण मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था, वहीं कई आरोपी फरार चल रहे थे. इसी मामले मामले में मुजफ्फरपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

कौन है मनीष कश्यपः तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला मुख्य आरोपी मनीष कश्यप है, जिसने फेक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर चलाया था. जांच में यह वीडियो फेक निकला था, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. पुलिस की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के डर से मनीष ने शनिवार को बेतिया पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. इसके बाद Eou की टीम ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.