मुजफ्फरपुर: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. औराई प्रखंड मुख्यालय के पास एक नाश्ते की दुकान के सामने अचानक एक वृद्ध बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में कुछ स्थानीयों ने ठेले पर लादकर उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने वहीं उसे मृत घोषित कर दिया.
पीएचसी के अंदर ले जाना भी मुनासिब नहीं
यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है. वृद्ध को डॉक्टर ने पीएचसी के अंदर ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा. डॉक्टर ने खड़े- खड़े ठेले पर ही नब्ज टटोला और उसे मृत घोषित कर शव को घर ले जाने को कह दिया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया.
कुछ भी बताने से बचते नजर आएं डॉक्टर
अब सवाल यह है कि आखिर वृद्ध को चेकअप के लिये अस्पताल के अंदर क्यों नहीं ले जाया गया? और अगर उसकी मृत्यु हो चुकी थी तो उसे एम्बुलेंस से घर क्यों नहीं पहुंचाया गया? जबकि सरकार ने मृत व्यक्ति को एम्बुलेंस से उसके घर तक पहंचाने की सुविधा प्रदान की है. जब इस घटना के बारे में पीएचसी प्रभारी से बात की गई तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बताने से बचते नजर आए.