मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में अडॉप्ट विलेज कार्यक्रम के तहत चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने गोद लिए हुए पंचायत में पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायतों में बैठक की. इसके साथ ही महादलित टोलों में भ्रमण करते हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को चमकी बुखार को लेकर जागरुक किया.
ये भी पढ़े:मुजफ्फरपुरः 4 साल की बच्ची चमकी बुखार से पीड़ित, औराई पीएचसी में चल रहा इलाज
चमकी बुखार को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने गोद लिए हुए पंचायतों में चमकी बुखार को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. अधिकारियों और कर्मियों की ओर से पंचायतों में बैठकें की गई. वहीं टोलों में भ्रमण कर लोगों को चमकी बुखार को लेकर जागरूक किया गया. अधिकारियों ने लोगों के बीच पंपलेट भी बांटे और उसे पढ़कर सुनाए. संबंधित पदाघिकारियों और कर्मियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. साथ ही आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और आशा को प्ररित किया गया कि वह डोर टू डोर जाकर चमकी के प्रति लोगों को जागरूक करना जारी रखें.
ये भी पढे:AES से निपटने की तैयारी का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रत्यय अमृत
पंचायतों को लिया गया गोद
चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद पहले चरण में जिले के 263 पंचायतों को गोद लिया गया है. जहां प्रत्येक शनिवार को पदाधिकारी और कर्मी पहुंचते हैं और चमकी बुखार को लेकर लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाते हैं. गौरतलब है कि इस अभियान मे जीविका दीदियों एवं आशा कार्यकर्ताओं की ओर से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है.