मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीएम और व्यय पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में उड़न दस्ता से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से चुनाव के मद्देनजर जो धन का आदान-प्रदान होता है उस पर रोक कैसे लगाई जाए इसपर चर्चा हुई.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:44:25:1602828865_bh-muz-05-chunav-ko-lakar-dm-ki-baithak-avb-7209037_15102020223437_1510f_1602781477_12.jpg)
वाहनों की सघन जांच
जिले के व्यय पर्यवेक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि इस काम में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जिले में अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की. इस प्रक्रिया को चालू रखने का निर्देश भी दिया. इसको लेकर डीएम ने जिले में वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.