मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा में कुछ युवकों के द्वारा एक नाबालिग युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बदनामी से परेशान पीड़ित छात्रा के घरवालों ने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम, सरकार का लग रहा करोड़ों का चूना
क्या था मामला?
दरअसल, पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र से सटे एक गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार युवक ने एक नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फंसाकर पहले उसकी आपत्तिजनक फोटो खींची. जिसे बाद में दोस्तों के बीच शेयर भी कर दिया. उसके बाद वह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
ये भी पढ़ें- शराब माफियाओं के साथ साठगांठ के बाद, अब मंत्री रामसूरत राय पर लगा गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप
'थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग युवती का आपत्तिजनक फोटो युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरन्त कारवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है'.- रामनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष