मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, अभी भी जिले में 500 से ज्यादा एक्टिव केस है.
कई जगह बनाए गए कंटेनमेंट जोन
जिला प्रशासन ने कई इलाकों में नया कंटेनमेंट जोन बनाया है. साथ ही लोगों को सर्तकता के साथ रहने का आदेश भी दिया. वहीं, सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से भी पालन कराया जा रहा है.
लोगों से अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरत की चीजों के लिए ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर ना निकलें. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं.