ETV Bharat / state

तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए साेमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है. इसको लेकर तिरहुत प्रमंडल कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:54 PM IST

तिरहुत
तिरहुत

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसको लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. साथ ही नामांकन को लेकर तिरहुत आयुक्त कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गई है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है, 6 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. 22 अक्टूबर को मतदान संपन्न होगा. मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं मतगणना 12 नवंबर को होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मतदान की तैयारियां पूरी'
तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. शिक्षक निर्वाचन में कुल 89 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सीतामढ़ी में 17, शिवहर 07, मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली जिले में 16 मतदान केंद्र होंगे. वहीं स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22, शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 मतदान केंद्र होंगे. इसके अलावा 38 सहायक मतदान केंद्र भी होंगे.

कोविड-19 के नियमों का होगा पालन
तिरहुत आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि नामांकन से लेकर वोटिंग तक के समय तक कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. क्योंकि अभी भी कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसको लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. साथ ही नामांकन को लेकर तिरहुत आयुक्त कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गई है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है, 6 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. 22 अक्टूबर को मतदान संपन्न होगा. मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं मतगणना 12 नवंबर को होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मतदान की तैयारियां पूरी'
तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. शिक्षक निर्वाचन में कुल 89 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सीतामढ़ी में 17, शिवहर 07, मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली जिले में 16 मतदान केंद्र होंगे. वहीं स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22, शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 मतदान केंद्र होंगे. इसके अलावा 38 सहायक मतदान केंद्र भी होंगे.

कोविड-19 के नियमों का होगा पालन
तिरहुत आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि नामांकन से लेकर वोटिंग तक के समय तक कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. क्योंकि अभी भी कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.