ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं ने बेखौफ होकर किया मतदान - etv bharat

महिला मतदाताओं ने बताया कि वह इस लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान करेगी. फिर घर जाकर जलपान बनायेगी.

मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता की लगी लाइन
author img

By

Published : May 12, 2019, 1:06 PM IST

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया. वहीं, इस लोकतंत्र के महापर्व मेंल बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जगह साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के गोखुला में महिलाएं जलपान से पहले मतदान को लेकर बूथ पर कतार लगा कर खड़ी रही.

पहले मतदान फिर जलपान

वहीं, महिला मतदाताओं ने बताया कि वह इस लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान करेगी फिर घर जाकर जलपान बनायेगी. साथ ही महिलाओं ने बताया कि आज के दिन कोई-कोई महिला रविवार का पर्व भी मनाने वाली थी मगर यहां मतदान करना जरूरी था इसीलिए वोट देने के बाद ही वह सब ऐतवार पर्व करेगी.

वहीं, इस चरण के चुनाव में वैशाली संसदीय क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तो

  • कुल मतदाता- 17 लाख 33 हजार 506
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 3 हजार 61
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 3 हजार 397
  • थर्ड जेंडर- 48
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 803

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया. वहीं, इस लोकतंत्र के महापर्व मेंल बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जगह साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के गोखुला में महिलाएं जलपान से पहले मतदान को लेकर बूथ पर कतार लगा कर खड़ी रही.

पहले मतदान फिर जलपान

वहीं, महिला मतदाताओं ने बताया कि वह इस लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान करेगी फिर घर जाकर जलपान बनायेगी. साथ ही महिलाओं ने बताया कि आज के दिन कोई-कोई महिला रविवार का पर्व भी मनाने वाली थी मगर यहां मतदान करना जरूरी था इसीलिए वोट देने के बाद ही वह सब ऐतवार पर्व करेगी.

वहीं, इस चरण के चुनाव में वैशाली संसदीय क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तो

  • कुल मतदाता- 17 लाख 33 हजार 506
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 3 हजार 61
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 3 हजार 397
  • थर्ड जेंडर- 48
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 803
Intro:छठे चरण के तहत वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गए हैं । लोकतंत्र के जननी वैशाली में लोकतंत्र के महापर्व में महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है।


Body:वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जगह साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के गोखुला में महिलाएं जलपान से पहले मतदान को लेकर बूथ पर कतार लगा कर खड़ी है । आज महिलाओं का ऐतवार पर्व भी है लेकिन महिलाएं पहले मतदान भी घर में जलपान बनाएगी । हमारे संवाददाता ने नक्सल प्रभावित गोखुला बूथ पर महिलाओं से बात चीत की इस दौरान महिलाओं ने बताया कि पहले मतदान फिर कोई दूसरा कोई काम करेंगी ।
बाइट 1,2,3,4 महिला मतदाता


Conclusion:मुजफ्फरपुर के पश्चमी दियरा में महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही है । खासकर साहेबगंज विधानसभा के आती संवेदनशील इलाके के गोकुला उस्ती ,फुलवारी ,कर्मावरी ,पांदे में महिलाएं जलपान से पहले मतदान करने के लिए कतार में खड़ी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.