मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी जयंत कांत ने कानून व्यवस्था को लेकर क्यूआरटी टीम का गठन किया जो कि चुनाव के दौरान 24 घंटे गश्त करेंगी.
क्यूआरटी टीम का गठन
मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने क्यूआरटी टीम का गठन किया है. बाइक सवार क्यूआरटी टीम के जवान मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे. एसएसपी जयन्त कांत ने पुलिस कार्यालय में बाइक टीम को रवाना करते हुए कहा कि पूरे चुनाव में मोटरसाइकिल टीम गश्त करेंगी. इसके साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर अड़चने आती है तो टीम तुरंत कार्रवाई करेगी.
क्यूआरटी टीम का लीड डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे
वहीं एसएसपी ने बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है जो चुनाव के दौरान विशेष नजर क्षेत्र में रखेंगे. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को कायम रखने में क्यूआरटी टीम का अहम रोल होगा. पूरी टीम को लीड करने का जिमा डीएसपी स्तर के अधिकारी को दिया गया है