ETV Bharat / state

VIDEO: मुसीबत में फंसे बचानेवाले, बाढ़ में डूबा मुजफ्फरपुर का SDRF कैम्प - मुजफ्फरपुर का बाढ़ समाचार

बिहार में बाढ़ से जानमाल की होनेवाले नुकसान को रोकने में पिछले कई सालों से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुसीबत में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर सामने आते हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर में आपदा के ये देवदूत खुद मुसीबत में फंस गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बाढ़ के पानी में डूबा मुजफ्फरपुर का SDRF कैम्प
बाढ़ के पानी में डूबा मुजफ्फरपुर का SDRF कैम्प
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 12:31 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Flood in Muzaffarpur) में बाढ़ से हालात दिनों दिन गंभीर होते जा रहे हैं. वहीं एक नई मुसीबत आ गई है. दरअसल पीड़ितों को बाढ़ से बचाने वाले ही पानी से घिर गए हैं. बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर की वजह से एसडीआरएफ का कैंप कार्यालय भी पिछले 10 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. जहां एसडीआरएफ के जवान इसी बाढ़ के पानी के बीच अपनी दिनचर्या बीता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में उफान से बिगड़ रहे हालत, पानी के दबाव से दरकने लगा मुख्य सुरक्षा बांध

बाढ़ के पानी में फंसे होने की वजह से इस कैंप में तैनात एसडीआरएफ के जवानों को पीने का साफ पानी के लिए मुसबीतों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ जवानों की स्थिति का जायजा लिया. एसडीआरफ की टीम कैंप पूरी तरह से बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है. जवानों ने बताया कि शौचालय तक पानी में डूब गया है. ऐसे में हमारी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. हमें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिहार में डरा रहा नदियों का जलस्तर, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी का वाटर लेवल चिंताजनक

बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं.- 15 के तहत स्थानीय राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर में एसडीआरएफ टीम का स्थाई कैम्प बनाया गया है. इस कैम्प में SDRF की चार टीम रहती है. प्रत्येक टीम में दो नाव के साथ आठ एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. जो हमेशा किसी भी आपातकालीन चुनौती से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड में रहते हैं. वैसे खुद के बाढ़ के मुश्किलों से घिरा होने के बाद भी जब किसी जरूरत के लिए इनको बुलावा आता है तो टीम बचाव के लिए अपने साधनों से लैश होकर खतरों से खेलने के लिए रवाना हो जाती है. यह अलग बात है कि पानी से घिरे होने की वजह इस टीम को अपने परिसर से बाहर निकलने में ही 10 मिनट से ज्यादा का समय लग रहा है.

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Flood in Muzaffarpur) में बाढ़ से हालात दिनों दिन गंभीर होते जा रहे हैं. वहीं एक नई मुसीबत आ गई है. दरअसल पीड़ितों को बाढ़ से बचाने वाले ही पानी से घिर गए हैं. बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर की वजह से एसडीआरएफ का कैंप कार्यालय भी पिछले 10 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. जहां एसडीआरएफ के जवान इसी बाढ़ के पानी के बीच अपनी दिनचर्या बीता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में उफान से बिगड़ रहे हालत, पानी के दबाव से दरकने लगा मुख्य सुरक्षा बांध

बाढ़ के पानी में फंसे होने की वजह से इस कैंप में तैनात एसडीआरएफ के जवानों को पीने का साफ पानी के लिए मुसबीतों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ जवानों की स्थिति का जायजा लिया. एसडीआरफ की टीम कैंप पूरी तरह से बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है. जवानों ने बताया कि शौचालय तक पानी में डूब गया है. ऐसे में हमारी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. हमें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिहार में डरा रहा नदियों का जलस्तर, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी का वाटर लेवल चिंताजनक

बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं.- 15 के तहत स्थानीय राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर में एसडीआरएफ टीम का स्थाई कैम्प बनाया गया है. इस कैम्प में SDRF की चार टीम रहती है. प्रत्येक टीम में दो नाव के साथ आठ एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. जो हमेशा किसी भी आपातकालीन चुनौती से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड में रहते हैं. वैसे खुद के बाढ़ के मुश्किलों से घिरा होने के बाद भी जब किसी जरूरत के लिए इनको बुलावा आता है तो टीम बचाव के लिए अपने साधनों से लैश होकर खतरों से खेलने के लिए रवाना हो जाती है. यह अलग बात है कि पानी से घिरे होने की वजह इस टीम को अपने परिसर से बाहर निकलने में ही 10 मिनट से ज्यादा का समय लग रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.