मुजफ्फरपुर: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन अवैध शराब की बरामदगी बताती है कि इसका कारोबार कितने धड़ल्ले से हो रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े शराब कारोबारियों के गैंग का खुलासा किया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को शराब के अवैध खेप के बारे में जानकारी मिली. विदेशी शराब की ये खेप अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के पास सुनसान जगह उतारने की तैयारी थी. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की.
पांच सहयोगी के साथ शराब माफिया गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया ने नया तरकीब निकाला था. ट्रक में साइकिल के बीच में विदेशी शराब के कई कार्टन छिपा रखे थे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में 258 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक, 3 कार, 6 मोबाइल, 3500 रूपया नगद सहित एक बिना नंबर की पल्सर बाइक को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में शराब माफिया के अलावा पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
छापेमारी करने में जुटी पुलिस
शराब माफिया से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सादातपुर निवासी सुरेंद्र भास्कर, बोचहां स्थित चक हाजी निवासी प्रिंस कुमार, कमोलिया निवासी सुजीत कुमार, अहियापुर के इश्वर पट्टी निवासी ओमप्रकाश, कांटी के सरमस्तपुर कलवारी निवासी मुकेश कुमार पांडे और कांटी के सादातपुर निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है.