ETV Bharat / state

काम न आ सकी तस्करों की नई तरकीब, भारी मात्रा में शराब के साथ 6 गिरफ्तार - स्पेशल टीम

मुजफ्फरपुर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया ने नया तरकीब भी निकाला. हालांकि इससे बचने में कामयाब नहीं हो सके. स्पेशल टीम ने शराब माफिया को शराब और गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

शराब माफिया
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 8:11 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन अवैध शराब की बरामदगी बताती है कि इसका कारोबार कितने धड़ल्ले से हो रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े शराब कारोबारियों के गैंग का खुलासा किया है.

शराब माफिया की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसएसपी

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को शराब के अवैध खेप के बारे में जानकारी मिली. विदेशी शराब की ये खेप अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के पास सुनसान जगह उतारने की तैयारी थी. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की.

पांच सहयोगी के साथ शराब माफिया गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया ने नया तरकीब निकाला था. ट्रक में साइकिल के बीच में विदेशी शराब के कई कार्टन छिपा रखे थे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में 258 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक, 3 कार, 6 मोबाइल, 3500 रूपया नगद सहित एक बिना नंबर की पल्सर बाइक को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में शराब माफिया के अलावा पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.

muzaffarpur
एसएसपी मनोज कुमार

छापेमारी करने में जुटी पुलिस
शराब माफिया से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सादातपुर निवासी सुरेंद्र भास्कर, बोचहां स्थित चक हाजी निवासी प्रिंस कुमार, कमोलिया निवासी सुजीत कुमार, अहियापुर के इश्वर पट्टी निवासी ओमप्रकाश, कांटी के सरमस्तपुर कलवारी निवासी मुकेश कुमार पांडे और कांटी के सादातपुर निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन अवैध शराब की बरामदगी बताती है कि इसका कारोबार कितने धड़ल्ले से हो रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े शराब कारोबारियों के गैंग का खुलासा किया है.

शराब माफिया की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसएसपी

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को शराब के अवैध खेप के बारे में जानकारी मिली. विदेशी शराब की ये खेप अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के पास सुनसान जगह उतारने की तैयारी थी. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की.

पांच सहयोगी के साथ शराब माफिया गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया ने नया तरकीब निकाला था. ट्रक में साइकिल के बीच में विदेशी शराब के कई कार्टन छिपा रखे थे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में 258 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक, 3 कार, 6 मोबाइल, 3500 रूपया नगद सहित एक बिना नंबर की पल्सर बाइक को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में शराब माफिया के अलावा पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.

muzaffarpur
एसएसपी मनोज कुमार

छापेमारी करने में जुटी पुलिस
शराब माफिया से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सादातपुर निवासी सुरेंद्र भास्कर, बोचहां स्थित चक हाजी निवासी प्रिंस कुमार, कमोलिया निवासी सुजीत कुमार, अहियापुर के इश्वर पट्टी निवासी ओमप्रकाश, कांटी के सरमस्तपुर कलवारी निवासी मुकेश कुमार पांडे और कांटी के सादातपुर निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है.

Intro:गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी, शराब कारोबारी समेत छह गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के समीप सुनसान जगह पर शराब माफिया अपनी विदेशी शराब की खेप उतारने की तैयारी में है।

इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को साइकिल लदे ट्रक के अंदर छुपा कर रखे विदेशी शराब कि कई कार्टूने बरामद हुई, वही पुलिस ने शराब की खेप को बिक्री करने के लिए ले जाने वाले शराब माफिया के साथ-साथ उसके पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया।

वहीं पुलिस ने मौके पर से शराब ढुलाई के लिए उपयोग में आने वाली तीन कार और एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया, पूछताछ के दौरान शराब माफिया ने अन्य कई जगहों को चिह्नित करवाया है जहां पुलिस छापेमारी कर रही है।

छापेमारी मैं पुलिस ने तकरीबन 258 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक, 3 कार, 6 मोबाइल, ₹3500 नगद सहित एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सादातपुर निवासी सुरेंद्र भास्कर, बोचहां के चक हाजी निवासी प्रिंस कुमार, बोचहां के कमोलिया निवासी सुजीत कुमार, अहियापुर के इश्वर पट्टी निवासी ओमप्रकाश, कांटी के सरमस्तपुर कलवारी निवासी मुकेश कुमार पांडे और कांटी के सादातपुर निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है।।
बाइट:-एसएसपी मनोज कुमारBody:NoConclusion:No
Last Updated : Jul 4, 2019, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.