मुजफ्फरपुर: गायघाट के विधायक निरंजन राय ने बंदरा प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया. लेखापाल संजीव ओझा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में कुल चार ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. 18+ के लोगों के लिए वैक्सीन का घोर अभाव है. इस कारण प्रतिदिन लोग लौट रहे हैं.
एक सामुदायिक किचन चलाना अव्यवहारिक
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है. आम जन भगवान भरोसे हैं. समुदायिक किचेन का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने कहा कि पूरे प्रखंड में एक सामुदायिक किचन चलाना अव्यवहारिक है. प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक किचन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई
निरीक्षण के समय विधायक के साथ आरजेडी के जिला महासचिव विनय कुमार यादव, अल्पसंख्यक सेल के जिला उपाध्यक्ष गाजी शहनवाज सहित कई लोग शामिल थे.