ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कोरोना के नए सुरक्षा मानकों के तहत होंगे मतदान, प्रशासन ने शुरू की तैयारी - DM Dr.Chandrasekhar Singh

मुजफ्फरपुर में दो चरणों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच सुरक्षित तरीके से चुनाव कराना प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. इसको ध्यान में रखकर ही इस बार चुनाव की तैयारी की जा रही है.

muzaffarpur
डीएम डॉ. चंद्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:29 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. मुजफ्फरपुर जिले में बिहार विधान सभा की 11 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. चुनाव तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से खास बातचीत की.

मुजफ्फरपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मुजफ्फरपुर जिले में दो चरणों में बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव संपन्न होंगे. जिसमें वैशाली में पांच विधानसभा क्षेत्र, वरुराज, पारु, साहेबगंज, मीनापुर और कांटी में दूसरे चरण यानी तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, तीसरे और अंतिम चरण में सात नवंबर को मुजफ्फरपुर लोकसभा के तहत आने वाली छह विधानसभा सीटों मुजफ्फरपुर नगर, कुढ़नी, सकरा, बोहहा, गायघाट और औराई में मतदान होंगे. जिनको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

प्रशासन के लिए चुनौती
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच देश में पहली बार हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने कहा कि कोरोना के बीच सुरक्षित तरीके से चुनाव कराना प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. इसको ध्यान में रखकर ही इस बार चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसके तहत इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के हेल्प के लिए एक हेल्थ डेस्क की व्यवस्था रहेगी. फिलहाल कोराना की चुनौतियों के आधार पर ही मॉडल मतदान केंद्र बनाकर जिले के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण हो रहा है.

मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. मुजफ्फरपुर जिले में बिहार विधान सभा की 11 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. चुनाव तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से खास बातचीत की.

मुजफ्फरपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मुजफ्फरपुर जिले में दो चरणों में बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव संपन्न होंगे. जिसमें वैशाली में पांच विधानसभा क्षेत्र, वरुराज, पारु, साहेबगंज, मीनापुर और कांटी में दूसरे चरण यानी तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, तीसरे और अंतिम चरण में सात नवंबर को मुजफ्फरपुर लोकसभा के तहत आने वाली छह विधानसभा सीटों मुजफ्फरपुर नगर, कुढ़नी, सकरा, बोहहा, गायघाट और औराई में मतदान होंगे. जिनको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

प्रशासन के लिए चुनौती
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच देश में पहली बार हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने कहा कि कोरोना के बीच सुरक्षित तरीके से चुनाव कराना प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. इसको ध्यान में रखकर ही इस बार चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसके तहत इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के हेल्प के लिए एक हेल्थ डेस्क की व्यवस्था रहेगी. फिलहाल कोराना की चुनौतियों के आधार पर ही मॉडल मतदान केंद्र बनाकर जिले के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.