मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कला जत्था और प्रचार रथ को रवाना किया. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से तकरीबन 9 महीने से ज्यादा बंद पड़े सभी स्कूलों को खोला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चमकी बुखार को लेकर डीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना
हमलोग प्रवेश उत्सव मना रहे हैं. कोरोना काल के बाद से विद्यालय खोले जा रहे हैं. कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे, एक-एक बच्चे के घर में सर्वे कराकर उनका एडमिशन करवाएंगे. जो बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर जा रहे हैं, उनका कक्षा एक में निश्चित रूप से एडमिशन हो. 100% बच्चों के नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है- प्रणव कुमार, डीएम
वहीं, अब खुले स्कूलों को लेकर प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. जिसमे ये लक्ष्य निर्धारित है कि हर एक बच्चे का सर्वे कराकर उनका नामांकन 100% किया जाना है. बता दें कि ये उत्सव तकरीबन 12 दिनों तक चलेगा. जो आज यानी 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक मनाया जाएगा.