मुजफ्फरपुर: औराई थाना क्षेत्र के नया गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो लोग घायल हो गए. घायलों को औराई पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार
घायल राम राज कुमार ने बताया कि चाचा अरुण राय के साथ पहले से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आज अरुण राय ने पीछे से मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मेरा सिर फट गया. मुझे बचाने के लिए पिता देवनारायण राय आए तो अरुण राय ने उनके सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह भी घायल हो गए.
राम राज ने औराई थाना में अपने चाचा अरुण राय के खिलाफ आवेदन दिया है. उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.