ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते लूटपाट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद - लूट की योजना बना

इन अपराधियों का मुख्य पेशा एनएच पर मोटर साइकिल वाले राहगीरों से लूटपाट करना, एटीएम से पैसे निकालना और रंगदारी मांगना है.

गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम फ्रॉड गिरोह को पकड़ा है. बता दें कि अपराधी कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमष्तिका के समीप लूट की योजना बना रहे थे. तभी संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा. गिरोह में कुल 5 आरोपी हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी

गौरतलब है कि कांटी हाई स्कूल मैदान में सभी अपराधी इकट्ठा होकर किसी अपराध करने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मैदान की घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा. सभी अपराधी हथियार से लैस थे.

लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम
पकड़े गए अपराधियों में प्रहलाद राय, नरेश तिवारी, चन्दन कुमार, शिवजी महतो और कुशी हरपुर है. इन अपराधियों का मुख्य पेशा एनएच पर राहगीरों से लूट पाट, ए.टी.एम. से पैसे निकालना और रंगदारी मांगना है. गिरफ्तार आरोपियों में बमबम कुमार पर कांटी के समिंधा कोचिंग सेन्टर के मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप है. मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि सोनू नाम के लड़के ने उसे फंसाने के लिए जाल रचा था. सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी.

बिहार
लूटे गए मोबाइल और एटीएम बरामद

देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिन्दा कारतूस, आठ मोबाइल, एटीएम कार्ड, मोटर साइकिल और कई कम्पनियों का सिम कार्ड बरामद किया है. सभी अपराधियों ने घटना में इन अपराधों में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम फ्रॉड गिरोह को पकड़ा है. बता दें कि अपराधी कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमष्तिका के समीप लूट की योजना बना रहे थे. तभी संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा. गिरोह में कुल 5 आरोपी हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी

गौरतलब है कि कांटी हाई स्कूल मैदान में सभी अपराधी इकट्ठा होकर किसी अपराध करने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मैदान की घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा. सभी अपराधी हथियार से लैस थे.

लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम
पकड़े गए अपराधियों में प्रहलाद राय, नरेश तिवारी, चन्दन कुमार, शिवजी महतो और कुशी हरपुर है. इन अपराधियों का मुख्य पेशा एनएच पर राहगीरों से लूट पाट, ए.टी.एम. से पैसे निकालना और रंगदारी मांगना है. गिरफ्तार आरोपियों में बमबम कुमार पर कांटी के समिंधा कोचिंग सेन्टर के मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप है. मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि सोनू नाम के लड़के ने उसे फंसाने के लिए जाल रचा था. सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी.

बिहार
लूटे गए मोबाइल और एटीएम बरामद

देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिन्दा कारतूस, आठ मोबाइल, एटीएम कार्ड, मोटर साइकिल और कई कम्पनियों का सिम कार्ड बरामद किया है. सभी अपराधियों ने घटना में इन अपराधों में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Intro:मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कांँटी थाना क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप छापेमारी कर लूट की योजना बनाते हुए एटीएम फ्रॉड गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।Body:मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान कांटी थाना क्षेत्र के छिन्मस्तिका मंदिर के पास एटीएम फ्रॉड के छह अपराधियों को पकड़ा। पुरा मामला यह है की कांटी हाई स्कूल मैदान में 5-6 अपराधी इक्टटा होकर हथियार के साथ किसी अपराध करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर काँटी हाई स्कुल मैदान को घेराबन्दी कर पॉच व्यक्ति को स्कूल के मैदान में पकड़ा गया।

पकड़ाये व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम कमशः प्रहलाद राय उर्फ प्रहलाद पटेल, नरेश तिवारी उर्फ जुली, चन्दन कुमार एवं शिवजी महतो,  कुशी हरपुर रमनी थाना कांटी जिला मुज0पुर थीरज कुमार बताये एवं तलाशी के कम में 1. अजीत कुमार के बाये तरफ कमर में खोसा हुआ एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, ओप्पो
कम्पनी की स्कीन टच मोबाईल, दो सैमसंग कम्पनी का कीपैड वाला मोबाईल, दो नोकिया कम्पनी का की पैड का
मथाइल, एक समसंग कम्पनी का स्कीन टच छोटा मोबाईल, दो आईडिया कम्पनी का सीम, एक बोडाफोन का सीम, एक एयरटेल का सीम बरामद किया गया 2 रत्नेश तिवारी उर्फ जुली के दाहिने जिन्स पैकेट से एक विजया बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
3.चन्दन कुमार के पैकेट से मैकोमैक्स कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल बरामद किया गया 4. धीरज कुमार के पैकेट से एक विवो कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल एवं हाईस्कूल मैदान से एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल एन0एस0–160 काला रंग का बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफतार
अपराधकर्मियों का मुख्य पेशा एनएच0 मोटर साईकिल लूट करना, ए0टी0एम0 फॉड करना एवं रंगदारी मांगना है। साथ ही बमबम कुमार अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किये हैं कि समिंधा कोचिंग सेन्टर, कांटी के संचालक कारू साह से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं मिलने की स्थिति गोली मारकर हत्या करने की धमकी मामले में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है ।
बाइट मनोज कुमार एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर।Conclusion:गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्तौल, 01 जिन्दा कारतूस, 08 मोबाईल, 01 ए0टी0एम0 कार्ड,01 बजाज पल्सर मोटर साईकिल,06 विभिन्न कम्पनी का सीम, बरामद हुआ है । पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई कांडो में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.