मुजफ्फरपुर: मुस्लिम बहुल इलाकों में कोविड टीकाकरण के प्रति उदासीनता प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा रहा है. टीकाकरण को लेकर उदासीन रवैया अपनाने वाले इलाकों में प्रशासन ने जागरुकता लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर घमासान, CPIM ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल करते हुए जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस अहम बैठक में डीएम ने धर्मगुरु से संवाद करते हुए टीकाकरण अभियान और तेज करने में जरूरी सहयोग देने की अपील की.
जिला प्रशासन की बढ़ी उम्मीदें
जिला प्रशासन भी मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले समर्थन से बेहद उत्साहित हैं. जिला सूचना एव जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने धर्मगुरुओं को धन्यवाद दिया. धर्मगुरुओं ने प्रशासनिक सहयोग का ना सिर्फ भरोसा दिलाया है बल्कि खुद भी वैक्सीन लेकर समाज को जागरूक करने का काम किया है.