मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे का ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की गई. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और वैशाली के सांसद वीणा देवी ने संयुक्त रूप से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड के महमदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण की मांग की गई. कहा कि इससे आवागमन सुचारू हो सकेगा. कहा कि इस स्थान में रेलवे ब्रिज नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है.
यह भी पढ़ेंः Patna High Court News: लंबित पड़े आपराधिक मुकदमों के मामले पर सुनवाई, आंकड़े की जांच कर कार्रवाई का निर्देश
रेलवे ब्रिज की मांगः बिहार के इन दोनों सांसदों ने जिस जगह पर रेलवे ब्रिज की मांग की है, वह मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग में आता है. रेलवे ब्रिज नहीं होने के कारण महमदपुर गांव में ट्रैफिक की समस्या होती है. जिसको लेकर आम जनों के आश्वासन के अनुसार दोनों सांसदों ने इस मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष उठाया है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के तरफ से जनता को किए गए वादे को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी विकासः लोगों में जनता में अब उम्मीद जगी है कि सरकार का आश्वासन पूरा हो जाएगा. देखना होगा कि कितनी जल्द इस पर अमल होती है. कब तक कार्य को अंतिम रूप दे दिया जाता है. पूछे जाने पर दोनों सांसदों ने एक सुर में कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जनता जनार्दन से किए गए वादों पर शत प्रतिशत खड़ा उतरेंगे. यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो कहती है वह करती है, लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि दोनों सांसदों के कथनी और करनी में कितना अंतर है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लासः बता दें कि सांसद अजय निषाद एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर जंक्शन का भी निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2025 तक मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. इसका काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए रेलवे 446 करोड़ की राशि आवंटिट कर चुकी है. इस दौरान सांसद ने जंक्शन का विश्व स्तरीय मॉडल को भी देखा था.