ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : बाढ़ रिटर्न्स में 50 घर विलीन, पलायन करने को लोग मजबूर - पलायन करने को लोग मजबूर

गोपालगंज, सारण, पश्चिम चंपारण सहित मुजफ्फरपुर में भी बाढ़ रिटर्न्स हुआ है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर वो लोग जो नदी के किनारे अपना आशियाना बनाए हैं उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.

flood
flood
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:37 PM IST

मुजफ्फरपुर : नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से एक बार फिर बूढ़ी गंडक नदी अपना रौद्र रूप पकड़ने लगी है. जिसके कारण मुज्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में दोबारा बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है.

flood
बेजुबां जानवर भी परेशान.

पिछले एक सप्ताह से नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कटाव शुरू हो गया है. विशेषकर मीनापुर प्रखंड के घूसौत में नदी के धार में परिवर्तन के कारण तेजी से कटाव हो रहा है. जिससे ग्रामीण लोग खौफ में हैं.

flood
पलायन करने को लोग मजबूर.

100 एकड़ की फसल और 50 घर तबाह

बूढ़ी गंडक नदी के तेज प्रवाह के बीच मीनापुर के घूसैत और उससे सटे करीब तीन गावों में 100 एकड़ में लगी फसल भी नदी में विलीन हो गयी है. अकेले घुसैत में 50 घर भी नदी के कटाव में बह गये हैं. वहीं अभी भी तेज गति से कटाव जारी है. कटाव में ग्रामीण अनवर आलम, अख्तर आलम, मैनुद्दीन, मोहम्मद सैखुन्न, अफजल खेनली, जफीर अंसारी, मोहम्मद खलील एवं कुरैश खातून के घर नदी के पानी में समा चुके हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

प्रशासन ने नहीं ली सुध

वहीं ग्रामीणों ने नदी के कटाव की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी है. लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने कटावस्थल का निरीक्षण नहीं किया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी दुखी हैं. लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं.

मुजफ्फरपुर : नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से एक बार फिर बूढ़ी गंडक नदी अपना रौद्र रूप पकड़ने लगी है. जिसके कारण मुज्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में दोबारा बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है.

flood
बेजुबां जानवर भी परेशान.

पिछले एक सप्ताह से नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कटाव शुरू हो गया है. विशेषकर मीनापुर प्रखंड के घूसौत में नदी के धार में परिवर्तन के कारण तेजी से कटाव हो रहा है. जिससे ग्रामीण लोग खौफ में हैं.

flood
पलायन करने को लोग मजबूर.

100 एकड़ की फसल और 50 घर तबाह

बूढ़ी गंडक नदी के तेज प्रवाह के बीच मीनापुर के घूसैत और उससे सटे करीब तीन गावों में 100 एकड़ में लगी फसल भी नदी में विलीन हो गयी है. अकेले घुसैत में 50 घर भी नदी के कटाव में बह गये हैं. वहीं अभी भी तेज गति से कटाव जारी है. कटाव में ग्रामीण अनवर आलम, अख्तर आलम, मैनुद्दीन, मोहम्मद सैखुन्न, अफजल खेनली, जफीर अंसारी, मोहम्मद खलील एवं कुरैश खातून के घर नदी के पानी में समा चुके हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

प्रशासन ने नहीं ली सुध

वहीं ग्रामीणों ने नदी के कटाव की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी है. लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने कटावस्थल का निरीक्षण नहीं किया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी दुखी हैं. लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.