मुजफ्फरपुरः जिले में स्थित शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद पूर्व जज के पास से मोबाइल बरामद हुआ. जिसके बाद मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व जज के पास से बिना सीम वाला मोबाइल बरामद हुआ है. उसके बाद जेल अधीक्षक राजीव कुमार के बयान पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया कराई गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार
बिहार के जेल की सुरक्षा को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत उससे बहुत अलग है. प्रदेश के विभिन्न जेलों से आए दिन आपत्ति जनक सामान बरामद होते रहते हैं. लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.