मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का आतंक (Crime In Muzaffarpur) से हड़कंप मचा हुआ है. कांटी थाना क्षेत्र (Kanti Police Station Area) में अपराधियों ने मकान बनवाने वाले ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया है. जिसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलीबारी की घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: जमीन विवाद और वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग
दरअसल, यह गोलीबारी का मामला शहर के एनटीपीसी के पास का है जहां अपराधियों ने मकान ठेकेदार को गोली मार दिया (criminals Shot House Contractor In Muzaffarpur) जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. ड़ॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी कोठिया निवासी संजय प्रसाद के रूप में हुई है.
डीएसपी ने कहा- जांच कर रही पुलिस: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि एनटीपीसी के मधुबन डैम के पास ठेकेदार पर गोलीबारी की गई. जिसमें संजय प्रसाद बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद (DSP Abhishek Anand) ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. हालांकि गोलीबारी क्यों की गई इस बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं है. वहीं डीएसपी का कहना है कि मिले कई तथ्यों के आधार पर पहलुओं की जांच पड़ताल जारी है. हालांकि घायल ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
"मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की जानकारी है. कई तथ्यों के आधार पर पहलुओं की जांच पड़ताल जारी है".- अभिषेक आनंद, डीएसपी
ये भी पढ़ें- छपरा: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती