ETV Bharat / state

बोचहां में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, पति सहित आधा दर्जन लोगों पर FIR - मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें मृतका के पिता ने आधे दर्जन से अधिक लोगों पर साजिश कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:30 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र में दहेज नहीं मिलने पर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला आया सामने आया है. मृतका के पिता की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. मृतका की पहचान गरहां पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी मनीष साह की 22 वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जतायी है.

दहेज नही मिलने पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने दहेज नही मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है. कटरा थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी संजय साह ने पुलिस को बताया कि जब से शादी हुई है. तब से एक लाख रूपये सहित अन्य समान की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता पर दबाव बना रहे थे. दहेज नहीं देने पर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि जहर देकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

आधे दर्जन से अधिक पर लगाया आरोप
घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने पति सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों पर दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति मनीष साह, भाई विनय साह, गुड्डू साह, बहन आरति देवी, सास कलावती देवी, ससुर जनार्दन साह और मनीष साह की भाभी इस घटना में शामिल हैं. जहां सभी ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. घटना को लेकर अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. साथ ही शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र में दहेज नहीं मिलने पर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला आया सामने आया है. मृतका के पिता की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. मृतका की पहचान गरहां पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी मनीष साह की 22 वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जतायी है.

दहेज नही मिलने पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने दहेज नही मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है. कटरा थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी संजय साह ने पुलिस को बताया कि जब से शादी हुई है. तब से एक लाख रूपये सहित अन्य समान की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता पर दबाव बना रहे थे. दहेज नहीं देने पर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि जहर देकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

आधे दर्जन से अधिक पर लगाया आरोप
घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने पति सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों पर दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति मनीष साह, भाई विनय साह, गुड्डू साह, बहन आरति देवी, सास कलावती देवी, ससुर जनार्दन साह और मनीष साह की भाभी इस घटना में शामिल हैं. जहां सभी ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. घटना को लेकर अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. साथ ही शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.