मुजफ्फरपुरः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी 60 वर्षीय सत्य प्रकाश ठाकुर के रूप में की गई है. वह गाजियाबाद में व्यवसाय करता था. लॉक डाउन के कारण बीते कुछ दिनों से मधुबनी स्थित अपने पैतृक घर पर रह रहा था.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की अहले सुबह सत्य प्रकाश ठाकुर के घर पहुंचकर उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौके से 3 खोखा बरामद किया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में सत्य प्रकाश ठाकुर की हत्या की गई है. वहीं नगर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.