ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सड़क दुर्घटना में सफाई कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

जिले के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अघोरिया बाजार चौक के पास नगर निगम में सफाई कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिजनों में मुआवजे की मांग को लेकर पुरानी बाजार रोड पर शव को रखकर घटों जाम कर प्रदर्शन किया.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी सुरेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अघोरिया बाजार चौक के पास कचरा उठाने के क्रम में सुरेश की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश महतो नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. वह अघोरिया बाजार चौक के पास सड़क पर लगे कचड़े को उठाकर नगर निगम के ट्रैक्टर पर रख रहा था. इसी क्रम में यह घटना हुई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर मौके पर पहुंची काजीमोहमदपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने मुवावजे की मांग को लेकर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार रोड पर शव को रखकर घटों जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर में कमाने वाले मृतक अकेला ही था. परिजनों ने निगम प्रशासन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. फिर शव को सड़क पर से हटवाकर आवागमन चालू करवाया.

मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी सुरेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अघोरिया बाजार चौक के पास कचरा उठाने के क्रम में सुरेश की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश महतो नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. वह अघोरिया बाजार चौक के पास सड़क पर लगे कचड़े को उठाकर नगर निगम के ट्रैक्टर पर रख रहा था. इसी क्रम में यह घटना हुई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर मौके पर पहुंची काजीमोहमदपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने मुवावजे की मांग को लेकर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार रोड पर शव को रखकर घटों जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर में कमाने वाले मृतक अकेला ही था. परिजनों ने निगम प्रशासन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. फिर शव को सड़क पर से हटवाकर आवागमन चालू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.