मुजफ्फरपुरः नेशनल हाईवे-57 (National Highway) पर ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मामला गायघाट थाना (Gaighat police station) क्षेत्र के बेनीबाद ओपी के केवटसा का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में स्कूल वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, साइकिल सवार छात्र को भी मारी टक्कर
दअरसल नेशनल हाईवे पर उल्टे साइड से आ रही एक ट्रैक्टर को कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया गया कि मृतक लकड़ी व्यापारी था. जिसकी पहचान दरभंगा जिले के मोरो निवासी भोला राय के रूप में हुई है.
लकड़ी व्यापारी ट्रैक्टर पर ही जलावन वाली लकड़ी लोड करके ले जा रहा था. इसी दौरान कंटेनर की चपेट में आने से ये दुर्घटना हो गई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने नेशनल हाईवे को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाम को भी हटाया. बेनीबाद के ओपी एसआई सुरेंद्र राम ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर और कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.