मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच आगामी 10 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हो गई है.
महागठबंधन में जीत को लेकर उत्साह
खासकर महागठबंधन के प्रत्याशियों में जीत की आहट को लेकर उत्साह सबसे अधिक दिख रही है. यही वजह है कि महागठबंधन के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम से लेकर जिला समाहरणालय तक लगातार चक्कर लगा रहे हैं. उनके चेहरों पर एक्जिट पोल के रुझान से जीत की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है.
'ताकि जनादेश की चोरी ना हो जाए'
कई प्रत्याशियों ने स्वीकार किया कि फिलहाल उन्हें रातों में नींद नहीं आ रही है. वहीं, कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि वे लोग ईवीएम की निगरानी के लिए रतजगा कर रहे हैं, ताकि कोई जनादेश की चोरी ना कर ले. महागठबंधन के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत का दावा किया है.
गौरतलब है कि चुनाव के बाद हमेशा ईवीएम की हेराफेरी के आरोप कई राजनीतिक दलों की और से लगते रहे हैं. ऐसे में इस तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पर नजर रख रहे हैं.