मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद (liquor container seized in Muzaffarpur) भी शराब की तस्करी कम नहीं हो रही है. शराब तस्कर पीने और पिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को अवैध शराब से भरी कंटेनर लेकर शराब माफिया औराई थान क्षेत्र के बेनीपुर गांव पहुंचे. तस्कर पिकअप वैन में शराब को लाद रहे थे तभी वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही सभी तस्कर भाग गये. पुलिस 500 पेटा अवैद शराब बरामद किया. पुलिस सराब माफिया को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : muzaffarpur crime news : अपराधियों ने व्यवसायी के मुंशी से लूटी बाइक और 3.5 लाख रुपये
कंटेनर और पिकअप वैन जब्त : पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. पुलिस के लाख जतन करने के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर शराब से भरी कंटेनर बेनागांव लेकर पहुंचा था. तस्कर उसे पिकअप में लोड करने वाले ही थे कि पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी मच गई. शराब तस्कर पकड़ाने के डर से कंटेनर और पिकअप छोड़कर भाग गये. पुलिस ने कंटेनर और पिकअप को जब्त कर लिया है.
कंटेनर से 500 पेटी शराब बरामद: औराई थानेदार स्वरूप कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कंटेनर से करीब 500 पेटी अवैध शराब है बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.
"पुलिस ने करीब 500 पेटी अवैध शराब, एक कंटेनर और एक पिकअप वैन को जब्त किया है. शराब माफिया की जानकारी जुटाई जार ही है. पुलिस चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है." -स्वरूप कुमार, औराई थानेदार