मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तमाम तैयारीयां शुरु कर दी है. इसी क्रम में छोटे राजनीतिक दल भी अपनी सियासी जमीन को मजबूत बनाने की कोशिश में जुट गए है. बुधवार को जिले के बैरिया स्थित गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकाश कृष्ण ने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज कुमार और महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी रंजना सोनी को सौप दिया.
पार्टी कार्यालय में नए प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार लेने के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए.
'जनता की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी पार्टी'
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर बिहार में सभी सीटों पर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब जनतांत्रिक पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जो जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी.