मुजफ्फरपुर: प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. इसको लेकर जहां सभी लोग अपने घरों में कैद है. वहीं अपराधी अपने मंसूबे को अंजाम देने में मशगूल हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने वैशाली सांसद वीणा देवी के पति व जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद जदयू नेता ने मामले की जानकारी जिले के एसएसपी जयंतकांत को दी.
'अंजाम भुगतने की चेतावनी'
इसको लेकर सांसद पति सह जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि धमकी के दौरान बदमाशों ने उनके साथ बातचीत के दौरान अभ्रदता भी की. इसके बाद अंजाम भूगतने की चेतावनी भी दी. एमएलसी ने बताया कि शनिवार सुबह को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था. जिसके बाद फिर से शाम के सात बजे के आसपास उसी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए रंगदारी मांगी.
पूरे मामले को लेकर जिले के एसएसपी जयंतकांत की जानकारी दी गई है. बता दें कि हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार जदयू नेता ने एसएसपी को ऑडियो क्लिप भी दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है. बदमाशों ने कितने रकम की मांग की या फिर धमकी देने का अपराधियों का मंसूबा क्या था. इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. इस संबंध में विधान पार्षद ने सदर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है.
सदर थाने में मामला दर्ज
पुलिस को दी गई शिकायत में जदयू नेता दिनेश सिंह ने यह है कि किसी अंजान फोन कॉल के पर उन्हें धमकी मिली है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस जांच की बात कहते हुए इस बारे में जानकारी देने से बच रही है. बता दें कि जदयू एमएलसी दिनेश सिंह सीएम नीतीश के करीबी में से एक माने जाते है. वे सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज इलाके में रहते हैं. अपराधियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.