ETV Bharat / state

JDU नेता की दबंगई: 3 लोगों की बेरहमी पिटाई, 2 के उखाड़े नाखून, आरोपी गजनफर हुसैन गिरफ्तार - jdu leader arrested in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में सत्ता के नशे में चूर जदयू नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. जदयू नेता गजनफर हुसैन पर 3 युवकों ने बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल गजनफर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

jdu leader arrested in muzaffarpur
jdu leader arrested in muzaffarpur
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता गजनफर हुसैन (Ghazanfar Hussain) को मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शिफा हॉस्पिटल औराई (Shifa Hospital Aurai) में पार्टनरशिप को लेकर जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण दबंगई देखने को मिली. नेता के गुर्गों ने विकास तिवारी समेत तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, वारदात कैमरे में कैद

जदयू नेता की दबंगई
जानकारी के मुताबिक जदयू नेता गजनफर हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तीन लोगों को रॉड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं दो लोगों के नाखून तक उखाड़ दिए गए. पीड़ितों ने बताया कि औराई में पार्टनरशिप में शिफा हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. जिसमें एक पार्टनर विकास था और दूसरा जदयू नेता गजनफर हुसैन था. दोनों पार्टनरशिप में हॉस्पिटल चलाया करते थे. लेकिन कई महीनों से हिसाब को लेकर विकास और गजनफर हुसैन के बीच विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने को लेकर विकास औराई शिफा हॉस्पिटल पहुंचा. उसी दौरान पहले से ही जदयू नेता ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी.

jdu leader arrested in muzaffarpur
गजनफर हुसैन, आरोपी जदयू नेता

'हम शिफा हॉस्पिटल पहुंचे उस दौरान पहले तो अस्पताल का कैमरा बंद कर हमें बंधक बना लिया गया. फिर नेता और उनके लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हथियार के बट से मेरे और मेरे सहयोगी के ऊपर हमला किया गया और हमें बुरी तरह से घायल कर दिया गया.'- गोलू कुमार, पीड़ित

गजनफर हुसैन गिरफ्तार
अस्पताल पहुंचते ही विकास, उसके भाई और उसके कर्मचारी पर हमला कर दिया गया. बंद कमरे में तीनों की बुरी तरह से पिटाई की गई. मारपीट के इस मामले में औराई थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जदयू नेता समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

'गजनफर हुसैन, दिलिप कुमार, नीरज कुमार और महताब ने मिलकर हमलोगों पर हमला कर दिया.'- विकास तिवारी, पीड़ित

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता गजनफर हुसैन (Ghazanfar Hussain) को मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शिफा हॉस्पिटल औराई (Shifa Hospital Aurai) में पार्टनरशिप को लेकर जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण दबंगई देखने को मिली. नेता के गुर्गों ने विकास तिवारी समेत तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, वारदात कैमरे में कैद

जदयू नेता की दबंगई
जानकारी के मुताबिक जदयू नेता गजनफर हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तीन लोगों को रॉड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं दो लोगों के नाखून तक उखाड़ दिए गए. पीड़ितों ने बताया कि औराई में पार्टनरशिप में शिफा हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. जिसमें एक पार्टनर विकास था और दूसरा जदयू नेता गजनफर हुसैन था. दोनों पार्टनरशिप में हॉस्पिटल चलाया करते थे. लेकिन कई महीनों से हिसाब को लेकर विकास और गजनफर हुसैन के बीच विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने को लेकर विकास औराई शिफा हॉस्पिटल पहुंचा. उसी दौरान पहले से ही जदयू नेता ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी.

jdu leader arrested in muzaffarpur
गजनफर हुसैन, आरोपी जदयू नेता

'हम शिफा हॉस्पिटल पहुंचे उस दौरान पहले तो अस्पताल का कैमरा बंद कर हमें बंधक बना लिया गया. फिर नेता और उनके लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हथियार के बट से मेरे और मेरे सहयोगी के ऊपर हमला किया गया और हमें बुरी तरह से घायल कर दिया गया.'- गोलू कुमार, पीड़ित

गजनफर हुसैन गिरफ्तार
अस्पताल पहुंचते ही विकास, उसके भाई और उसके कर्मचारी पर हमला कर दिया गया. बंद कमरे में तीनों की बुरी तरह से पिटाई की गई. मारपीट के इस मामले में औराई थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जदयू नेता समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

'गजनफर हुसैन, दिलिप कुमार, नीरज कुमार और महताब ने मिलकर हमलोगों पर हमला कर दिया.'- विकास तिवारी, पीड़ित

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.